उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से उद्योग जगत में जगी नई आशाएं

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-12-01 16:53:32 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 370


उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से उद्योग जगत में जगी नई आशाएं

उत्तराखंड में होने वाले ऐतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर राज्य के ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों के उद्योगपति भी बहुत उत्साहित हैं | राज्य में सभी बड़े, मध्य एवं MSMEs उद्योगपतियों ने उम्मीद जताई है कि इस समिट से न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि हमारी उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की पूर्ण संभावना है | राज्य में स्थापित उद्योगों से संबंधित समस्याओं के निवारण पर भी उत्तराखंड सरकार का ध्यान केंद्रित है |इस समिट को सफल बनाने के उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन देहरादून चैप्टर के चेयरमैन श्री तरुण गोयल जी ने दिनाक को उद्योग निदेशालय में डायरेक्टर जनरल कमिश्नर श्री रोहित मीणा जी से भेंटवार्ता की जिसका मुख्य उद्देश्य 500 करोड़ के MOU प्रस्तावित करना था |श्री तरुण गोयल जी ने श्री रोहित मीणा जी को यह भी बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के उद्घाटन से पहले आईआईए लगभग 4००० करोड़ के MOU अभी और दे सकता है | इस भेंट वार्ता में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन श्री पुनीत वाधवा एवं श्री अर्चित डावर,सेक्रेटरी श्री विकास कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी श्री अंशुमन गोयल, कोषाध्यक्ष श्री विनीत यादव , कार्यकारिणी सदस्य श्री हर्षित गुप्ता ,श्री राघव दुग्गल, श्री अक्षय गांधी ,आईआईए सदस्य श्री शोभित गोयल , श्री अंकित अग्रवाल, श्री पीयूष मल्होत्रा, श्री अंकुर अग्रवाल , सुश्री साधिका मुंजाल श्री सुनील पाल, आदि उपस्थित थे |

 

आईआईए  देहरादून  चैप्टर चेयरमैन श्री तरुण गोयल जी:

Recent News
Leave a Comment: