जारी हुआ CBSE बोर्ड का 10th और 12th का रिजल्ट ऐसे check करे अपना परिणाम…….

Education national

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-05-13 07:33:07 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 13040


जारी हुआ CBSE बोर्ड का 10th और 12th का रिजल्ट ऐसे check करे अपना परिणाम…….

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं और 12वीं कक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं. लगभग 39 लाख छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

सीबीएसई बोर्ड में 12 वीं के 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आपको बता दें 91.52 % छात्राएं पास हुई हैं. तो वहीँ 85.12 % छात्र पास हुए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को à¤¡à¤¿à¤œà¥€à¤²à¥‰à¤•à¤° à¤ªà¤° अपना परिणाम देख सकते है.

10वीं कक्षा में कुल 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों नतीजों में त्रिवेंद्रम शानदार प्रदर्शन करने वाला जिला बना है.

हम आपको बताएंगे की आप कैसे इस कोड को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को रिलीज़ किए गए थे.

आप इस पीडीएफ class-xii-result-2024 à¤•à¥‡ माध्यम से भी रिजल्ट देख सकतें हैं.

CBSE Result 2024 में à¤²à¤¡à¤¼à¤•à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ आगे

10वीं बोर्ड का रिजल्ट में

लड़कियों का पास प्रतिशत- 94.75

लड़कों का पास प्रतिशत- 92.71

ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत- 91.30

12वीं बोर्ड का रिजल्ट में

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत- 50

    10वीं बोर्ड का रिजल्ट में दिल्ली टॉप पर 

10वीं में पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली से आगे रही है. ईस्ट दिल्ली में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.45% रहा, जबकि वेस्ट दिल्ली का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.18% रहा है. नोएडा क्षेत्रवार टॉप परफॉर्मर की लिस्ट में 16वें नंबर पर है. नोएडा में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.46% है.

    क्षेत्रवार 12 वीं में à¤‡à¤¤à¤¨à¥‡ à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤ स्टूडेंट्स हुए पास 

Trivandrum 99.91  प्रतिशत

Vijaywada 99.04  प्रतिशत

Chennai 98.47  प्रतिशत

Bengaluru 96.95  प्रतिशत

Delhi West 95.64 प्रतिशत

Delhi East 94.51 प्रतिशत

Chandigarh 91.09 प्रतिशत

Panchkula 90.26 प्रतिशत

Pune 89.78 प्रतिशत

Ajmer 89.53 प्रतिशत

Dehradun 83.82 प्रतिशत

Patna 83.59 प्रतिशत

Bhubaneswar 83.34 प्रतिशत

Bhopal 82.46 प्रतिशत

Guwahati- 82.05 प्रतिशत

Noida- 80.27 प्रतिशत

Prayagraj- 78.25 प्रतिशत

   à¤®à¥ˆà¤¸à¥‡à¤œ से भी करें चेक 

  • सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2024 को एसएमएस के माध्यम से जांचने का तरीका बताया गया है.
  • अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें.
  • कक्षा 12वीं के लिए {cbse12 <रोल नंबर><जन्मतिथि><स्कूल नंबर><सेंटर नंबर>} टाइप करें। (जन्म तिथि प्रारूप – DDMMYYYY)
  • इसे 7738299899 पर भेजें.
  • सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2024 प्रदर्शित किया जाएगा.
  • इसे सेव करें.

    ऐसे करें DigiLocker Code डाउनलोड ?  

सीबीएसई à¤¡à¤¿à¤œà¥€à¤²à¥‰à¤•à¤° à¤•à¥‹à¤¡ के लिए, स्कूल की वेबसाइट https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login à¤ªà¤° जाएं.

अपने LOC क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

नीचे आने वाले मेनू से ‘स्कूल के रूप में लॉगिन करें’ विकल्प चुनें.

Recent News
Leave a Comment: