पहली बरसात में ही खुल गई देहरादून Smart City की पोल , पलटन बाजार कोतवाली के सामने बना तालाब

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-06-27 11:46:17 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 99


पहली बरसात में ही खुल गई देहरादून Smart City की पोल , पलटन बाजार कोतवाली के सामने बना तालाब

खुल रही देहरादून स्मार्ट सिटी की पोल करोड़ों खर्च करने के बाद भी   हाल वैसे का तैसा कभी स्मार्ट सिटी के तहत लगी तिरपाल टूट जाती है तो कभी देहरादून की पहली बरसात मे ही पलटन बाज़ार कोतवाली के। सामने तालाब बन जाता है, व्यापारी हर तरीके से परेशान है ऑनलाइन चीजो की डिमांड की वजह बाजार मे रोनक पहले के मुक़ाबले वैसे ही कम देखी जाती है ऊपर से कभी कोई कार्य चल रहा है तो धूल मिट्टी से। परेशानी तो कभी। दुकान के सामने पानी भर जाये उसकी वजह से परेशानी और आज के समय मे ग्राहक  इन सभी वजाहो से मार्केट में जाना कम पसंद करता है और इसका खामियाज़ा व्यापारियो को भुक्तना पड़ता है, ।पर मजाल है ऐसे वक्त मे कोई राजनेता  इस समस्या का निवारण निकाले व्यापार मण्डल  के सभी व्यापारी इस पर क़ाफ़ी विरोध भी कर चुके है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड रहा। आखिर इस कार्य की जिम्मेदारी लेगा कौन । 


Recent News
Leave a Comment: