अब Google Maps पर दिखेगा आपका घर, जल्द करें रजिस्टर

Education national

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-07-04 15:01:12 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 101


अब Google Maps पर दिखेगा आपका घर, जल्द करें रजिस्टर

यदि आप ऐसी किसी जगह रहते हैं, जहां पर लोग आसानी से नहीं आ सकते और ज्यादातर लोग भटक जाते हैं तो इसका परफेक्ट सॉल्यूशन है. आप आपने घर की लोकेशन को गूगल मैप्स पर डाले. इससे गूगल सामने वाले को आपके घर तक आसानी से ले जाएगा. जिसके लिए आपको कुछ नहीं करना है. बस कुछ चीजें डालनी होगी तथा आपका घर भी गूगल मैप्स पर रजिस्टर होगा.

घर की लोकेशन सिलेक्ट करें

गूगल मैप्स पर सबसे पहले आपको अपने घर की पूरी लोकेशन सिलेक्ट होगी. मैप पर जूम-इन या ज़ूम-आउट करके. पिन से अपने घर को कर ले. घर की लोकेशन सिलेक्ट होने के बाद नेक्स्ट कर. यहं आपको अपनी और जानकारी डालनी होंगी. जैसे- आपके घर के पास की फेमस जगह. फोन नंबर की फील्ड में आप अपने घर का फोन नंबर भी ऐड कर सकते हैं. सब्मिट करने के बाद वो पूरा डेटा आ जाएगा।

पिन कोड डालना भी जरूरी

यदि आप एड्रेस फील्ड में अपना पता डाल रहे हैं तो आपको पिन कोड भी जरूर डालें, नहीं तो कोई दूसरा एड्रेस भी सेव कर सकते है.

बता दें, अगर एड्रेस डालेंगे तो मैप्स को खोल कर कॉन्ट्रिब्यूट बटन पर दबाना होगा. उसके बाद एड और प्लेस बटन को क्लिक करे। यहां आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी.

अपना अकाउंट ही ओपन रखें

ध्यान रखे अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर गूगल मैप्स को खोल रहे हैं तो सबसे पहले देखें कि आपका ही गूगल अकाउंट लॉगिन हुआ या नहीं. चेक करने के बाद ही एड्रेस एड करें.

Recent News
Leave a Comment: