500 में सिलेंडर, 18 लाख घर, 1 लाख नौकरी: जानिए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP के मेनिफेस्टो में क्या क्या है

Politics National

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-11-05 14:50:27 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 97


500 में सिलेंडर, 18 लाख घर, 1 लाख नौकरी: जानिए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP के मेनिफेस्टो में क्या क्या है

नई दिल्ली: à¤›à¤¤à¥à¤¤à¥€à¤¸à¤—ढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी का मेनिफेस्टो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया. रायपुर के बीजेपी कार्यालय में मेनिफेस्टो जारी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि घोषणा पत्र दूसरी पार्टी के लिए होता है लेकिन बीजेपी संकल्प पत्र जारी करती है. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 साल की कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने विकास किया. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को एक बीमारू राज्य में एक अच्छा राज्य बनाया है.” à¤¬à¤¤à¤¾ दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो का नाम ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी’ दिया है. अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने 20 वादे किए हैं.

शाह ने कहा, “डॉ रमन सिंह और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने छत्तीसगढ़ में विकास किया है. छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा. हमने पोषण की गारंटी दी. मनरेगा में 150 दिनों तक काम देने वाला पहला राज्य बना. हमने छत्तीसगढ़ को एक पावर स्टेट बनाने का काम किया.”

बीजेपी के बड़े ऐलान

अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें शामिल हैं-

  • 500 रुपए में गैस का सिलेंडर
  • रामलाल दर्शन योजना
  • छत्तीसगढ़ शक्तिपीठ विकसित का ऐलान
  • कृषि उन्नति योजना
  • किसानों का एक साथ भुगतान
  • हर महिलाओं में 12 हजार रुपए सालाना
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर
  • रायपुर बनेगा इनोवेशन हब
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर और उसके आस-पास के शहरों का विकास

इसके अलावा एम्स की तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में CIMS, नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी, महतारी वंदना योजना, भर्ती घोटाले की जांच आदि की भी घोषणा की गई है.

Recent News
Leave a Comment: