30 हजार संविदा कर्मियो के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार ना 8 महीने से मानदेय मिला ना दिवाली पर मिल रहा बोनस

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-10-29 13:28:51 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 312


30 हजार संविदा कर्मियो के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार ना 8 महीने से मानदेय मिला ना दिवाली पर मिल रहा बोनस

त्यौहारों का मौसम चल रहा है । दशहरा बीता और अब दीपावली आने वाली है । एक तरफ सरकार नियमित कर्मचारियों को 46 फीसदी महगाई भत्ता और लगभग 7000 रुपये का बोनस गिफ्ट देने जा रही है , वहीं प्रदेश के लगभग 30 हजार उपनल संविदा कर्मियों को कोई लाभ नहीं दे रही है । मानदेय बढ़ाना व नियमित करना तो दूर की बात है सरकार संविदा कर्मियों को बोनस भी नही देना चाहती कतिपय विभाग तो 8 माह से मानदेय तक नही दे रहे है। जबकि दीपावली का त्यौहार लोग हर्षोल्लास से मना सके इसके लिए प्राइवेट कम्पनियां भी अपने कर्मचारियों को बोनस देती है । लेकिन यहाँ है कि सरकार संविदा कर्मियों को बोनस योग्य नही समझती । ऐसा क्यों? क्या नियमित कर्मचारियों का ही योगदान सरकार में है , संविदा कर्मियों का नही ?सरकार को इसका जबाब देना चाहिए कि आखिर उपनल संविदा कर्मियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों ?

Recent News
Leave a Comment: