नरेंद्र मोदी बने तीसरी बार प्रधानमंत्री नेहरू के बाद कोई गैर-कांग्रेसी लगातार तीसरी बार बना पीएम

Politics National

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-06-09 21:11:32 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 104


नरेंद्र मोदी बने तीसरी बार प्रधानमंत्री नेहरू के बाद कोई गैर-कांग्रेसी लगातार तीसरी बार बना पीएम

 à¤¨à¤°à¥‡à¤‚द्र दमादर दास मोदी (Narendra Damodar Das Modi) ने रविवार, 9 जून को भारत के प्रधानमंत्री की लगातार तीसरी बार शपथ ली।

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने साथ बीजेपी के सहयोगी दलों के 69 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इसी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली।

मोदी 2014 में पहली और 2019 में दूसरी बार पीएम बने थे

नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

इससे पहले 26 मई, 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

यहां बता दें कि नरेंद्र मोदी आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

इसी के साथ लगातार 10 साल बहुमत के साथ केंद्र में गैर-कांग्रेसी सरकार चलाने वाले मोदी इकलौते नेता हैं।

पहले गुजरात के सीएम फिर 14 साल बाद बने पीएम

नरेंद्र मोदी ने 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ज्वॉइन की थी। इसके बाद 1987 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हिस्सा बने।

केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

इसके बाद 2014 तक इस पद पर रहे। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

मोदी के पीएम बनते ही यह नया इतिहास बना

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही वाराणसी संसदीय सीट के इतिहास में नया पन्‍ना जुड़ गया है।

वाराणसी उत्तरप्रदेश की ऐसी दूसरी सीट बन गई जहां से लगातार तीसरी बार चुने जाने वाले सांसद प्रधानमंत्री बने।

इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयागराज (इलाहाबाद) की फूलपुर सीट और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम था।

अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी

लखनऊ और रायबरेली सीट भी प्रधानमंत्री पद को लेकर खास रही हैं।

लखनऊ सीट से चुनाव जीतने वाले अटल बिहारी वाजपेयी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सके तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रायबरेली सीट से लगातार तीन बार चुनाव नहीं जीत सकी थीं।

मोदी चाय की दुकान से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। चाय की दुकान से शुरू हुआ उनका सफर देश के 14वें प्रधानमंत्री तक पहुंचा।

दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर जन्मे नरेंद्र मोदी की स्कूली शिक्षा दीक्षा वडनगर में हुई। वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके पिता चाय की दुकान चलाते थे।

जहां मोदी अपने पिता की मदद करते थे।

मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में स्नातक (BA) और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्त की।

Recent News
Leave a Comment: