तान्या सिंह के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज शिवांगी फर्स्ट तो वंशिका बनी सेकेंड रनरअप

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish saklani on 2024-05-26 14:26:09 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 3949


तान्या सिंह के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज शिवांगी फर्स्ट तो वंशिका बनी सेकेंड रनरअप

तान्या सिंह के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज शिवांगी फर्स्ट तो वंशिका बनी सेकेंड रनरअप 

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने अलग -अलग राउंड में कैटवॉक कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर मिस उत्तराखंड 2024- तान्या सिंह, फर्स्ट रनरअप- शिवांगी रावत, सेकेंड रनरअप- वंशिका नेगी, थर्ड रनरअप- काव्या सती,

फोर्थ रनरअप-कशिश गोयल बनी।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से रविवार को हयात सेंट्रिक में मिस उत्तराखंड-2024 का आयोजन किया गया।इस  à¤•à¤¾à¤‚टेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  à¤•à¤¾à¤‚टेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी। इसमें तीन राउंड का आयोजन हुआ। पहले में मॉडल्स में वेस्टर्न ड्रेसेस जैसे कि लेंथ ड्रेसेज, कॉकटेल वाइब, मटेरियल- सैटिन/सिक्वेंस, अच्छी फिटिंग व डार्क येट येल्लो कलर पहनकर रैम्प वॉक की। छाप की ओर से दूसरे ट्रेडिशनल राउंड में टाई, साड़ी व ट्रेडिशनल गहने पहने हुए मॉडल्स ने कैट वॉक की।  à¤¤à¥€à¤¸à¤°à¥‡ राउंड में एनआईएफडी की ओर से डिजाइन किए गए गाउन व मैचिंग गहने पहनकर मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। 


 à¤‡à¤¸ मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया गया।आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग मिला। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से गई। इस मौके पर जजेस की भूमिका में मॉडल एवं बॉलीवुड एक्टर- प्रियंका कंडवाल, विनर ऑफ नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिसिज़ इंडिया वन इन अ मिलियन 2021 एंड सब टाइटल होल्डर ऑफ मिसिज़ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल- चांदनी देवगन, मिस उत्तराखंड-2017 एंड मिस दिवा यूनिवर्स फाइनलिस्ट् 2019- शिवांगी शर्मा, कॉउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट- ऐनी सिंह, सीईओ ऑफ मिस एशिऐटिक पेजेन्ट्- अशोक गुलाबानी, और एशियन स्कूल की प्रिंसिपल- रुचि प्रधान दत्ता, मिस उत्तराखंड-2022 ऐश्वर्या बिष्ट, मिस उत्तराखंड-2022 फर्स्ट रनर अप हिमानी रावत, मिस उत्तराखंड-2022 सेकंड रनर अप मान्सी ग्रेवाल, मिस उत्तराखंड-2022 थर्ड रनर अप- राजश्री डोभाल, मिस उत्तराखंड-2022 फोर्थ रनर अप- खुशी कुठाल, और रेडियो जॉकी- अखिल जोशी रहे ।

Recent News
Leave a Comment: