दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 9 शूटर्स को किया गिरफ्तार

state delhi

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-05-08 17:06:58 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 112


दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 9 शूटर्स को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर एक्शन लेते हुए उनके काफी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर्स के विरुद्ध एक विशेष ऑपरेशन के चलते इस मामले को अंजाम दिया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने गोल्डी बरार तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 9 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। 

शूटर्स के पास मिले कई हथियार
आगे की सुचना देते हुए स्पेशल सेल ने बताया कि इस ऑपरेशन को दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में अंजाम दिया है। शूटरों के पास से काफी हथियार भी प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने शूटर के पास से 7 पिस्टल, 31 कारतूस तथा मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

शातिराना तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में थे शूटर्स
पुलिस के अनुसार, सभी शूटर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप तथा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे। पुलिस ने दावा किया कि इन शूटरों को गिरफ्तारी से राजधानी तथा कुछ दूसरे राज्यों में होने वाली कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को पुलिस ने वक्त रहते रोक दिया है।

Recent News
Leave a Comment: