सीएम हरीश रावत का बीजेपी को खुली चुनौती

state uttarakhand

Posted by Dev on 2023-10-19 11:51:21 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 146


 सीएम हरीश रावत का बीजेपी को खुली चुनौती

पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा पर जुमे की छुट्टी एवं मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि यदि उक्त बयान साबित हो जाए तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में जुमे की छुट्टी की तरह 2022 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का झूठ उन पर थोपा गया। à¤­à¤¾à¤œà¤ªà¤¾ के केंद्र से प्रदेश तक के नेता इसमें शामिल रहे। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा में हिम्मत है तो कोर्ट में उनके खिलाफ केस दायर करे। भाजपा के लिए इससे अपमानजनक कोई टिप्पणी नहीं हो सकती, फिर इस पर भाजपा मौन क्यों है? बकौल रावत, यदि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साबित कर दें कि मैंने ये बयान कब और किसे दिया है तो मैं सियासत छोड़ दूंगा।

कहा कि à¤µà¤°à¥à¤¨à¤¾ भाजपा इसके लिए जनता से माफी मांगेे। रावत ने दावा किया, गुजरात में आज भी एक जीओ प्रभावी है, जिसमें मुस्लिम वर्ग को रमजान के अंतिम जुमे के दिन छुट्टी का प्रावधान है। रावत ने व्हाट्सऐप चैनल भी शुरू कर दिया है। लोगों से इस चैनल से जुड़ने की अपील की।

भाजपा ने किसानों को हमेशा ठगा है: रावत

डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस राज में ही प्रस्तावित था। भाजपा सरकार को इसे आगामी लोकसभा चुनाव में ही लागू करना चाहिए। मंगलवार को भानियावाला में रावत ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप भी लगाया। वे बोले, डोईवाला चीनी मिल को बंद कर इंटीग्रेटेड सिटी बनाने का प्रावधान भाजपा सरकार समय को अनुकूल समझकर ही कर देगी। सूर्यधार बांध में नेताओं और अधिकारियों ने बंदर बांट की। 

Recent News
Leave a Comment: