ये कैसी लापरवाही; डॉक्‍टर ने लेफ्ट की जगह राइट पैर का कर दिया ऑपरेशन, जानें फिर क्‍या हुआ ?

state uttarpradesh

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-05-02 09:37:57 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 90


ये कैसी लापरवाही; डॉक्‍टर ने लेफ्ट की जगह राइट पैर का कर दिया ऑपरेशन, जानें फिर क्‍या हुआ ?

सीढ़ी से गिरने के कारण एक महिला का बायां पैर फ्रेक्‍चर हो गया। डॉक्‍टर ने महिला को ऑपरेशन करने की सलाह दी। महिला के द्वारा आरबी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने पर डॉक्‍टरों ने महिला के बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया।

इस मामले की कहीं सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। à¤¬à¤¿à¤²à¤¾à¤¸à¤ªà¥à¤° हाईकोर्ट à¤¨à¥‡ आरबी हॉस्पिटल और डॉ. लालचंदानी को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार दयालबंद नारियल कोठी निवासी शोभा शर्मा  सीढ़ियों से गिर गई। शोभा शर्मा को बाएं पैर में चोटें आईं थी। जिसके इलाज के लिए वह 6 मार्च को वह अस्‍पताल गई और इलाज कराया।

वहां सिंथेटिक प्लास्टर किया गया। प्लास्टर खुलवाने के लिए वे 5 अप्रैल को किम्स पहुंची। एमआरआई और एक्स-रे के बाद इलाज शुरू हुआ। इसके बाद उन्‍हें 12 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।

   à¤¦à¥‚सरी बार भर्ती होने पर चला पता

शोभा शर्मा  को फिर से पैर में तकलीफ होने लगी। उन्‍हें 25 अप्रैल को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 1 मई तक इलाज करने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी कर दी गई।

इस दौरान पता चला कि उनके लेफ्ट पैर की जगह राइट पैर का ऑपरेशन कर दिया। इसकी शिकायत कलेक्‍टर और स्वास्थ्य विभाग से की गई, लेकिन संबंधित अस्‍पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

   à¤¹à¤¾à¤ˆà¤•à¥‹à¤°à¥à¤Ÿ का डॉक्‍टर, हॉस्पिटल को नोटिस

कलेक्‍टर और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इस मामले की सुनवाई नहीं की। इसके बाद शोभा शर्मा  के पति रितेश शर्मा ने हाई कोर्ट में एडवोकेट आनंद मोहन तिवारी के माध्‍यम से याचिका दायर की।

उन्होंने याचिकाकर्ता की ओर से निशुल्क केस की पैरवी की। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय की बेंच ने जांच समिति, कलेक्टर, आरबी और किम्स हॉस्पिटल और डॉ. लालचंदानी को नोटिस जारी किया है।

Recent News
Leave a Comment: