इस तरह से भूलकर भी न करें अपना फोन चार्ज, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

Education national

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-04-07 05:12:31 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 219


इस तरह से भूलकर भी न करें अपना फोन चार्ज, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

फोन का प्रयोग करते वक्त बैटरी पर अतिरिक्त दबाव आता है, जिससे बैटरी की कैपेसिटी भी काफी कम होती है. फोन गरम हो जाता है, जिससे चार्जिंग में ज्यादा वक्त लग सकता है और बैटरी को काफी नुकसान हो सकता है.

रात भर चार्ज करने से बैटरी ज्यादा चार्ज होती है, जिससे बैटरी की कैपेसिटी काफी कम होती है. फोन गरम हो सकता है, जिससे फ़ोन आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है.

नॉन-ऑर्थोराइज्ड चार्जर में सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स नहीं आते हैं, जिससे फोन में खराब हो सकता है. बैटरी भी काफी गरम होती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ता है.

अधिकतर लोग फोन को सही रखने के लिए मोटे-मोटे केस लगाते हैं. इससे के अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकलती है.

बैटरी को पूरी प्रकार से खत्म होने देना बैटरी की हेल्थ के लिए हानिकारक होता है. बैटरी को 20% – 80% चार्ज रखना सही होता है.

Recent News
Leave a Comment: