फेमस होने के लिए सड़क पर किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर कटा 12 हजार का चालान

state delhi

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-04-06 02:21:01 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


फेमस होने के लिए सड़क पर किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर कटा 12 हजार का चालान

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने एक चलती सड़क पर कार से स्टंट कर ट्रैफिक को रोकने वाले एक चालक को पकड़ लिया है। आरोपी की शिनाख्त गांव हसनपुर भोवापुर, कौशाम्बी, गाजियाबाद के रहने वाले अंशुल से हुई है। यातायात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 12 हजार का चालान भी कर दिया है। आरोपी ने बताया कि फेमस होने के लिए उसने स्टंट कर वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 3 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल किया गया था। जिसमे यह देखा गया कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो एसयूवी कार जिस पर टिंटेड ग्लास थे। कार चालक इतनी भीड़ वाली सड़क पर खतरनाक स्टंट करने में जूता हुआ था। संज्ञान में आते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम आरोपी की पहचान करने में जुट गई। एएसआई बाबूलाल और हवलदार नीरज वाली की टीम वाहन की आवाजाही पर नजर रखने लगे।

निगरानी के चलते पुलिस टीम ने शाम को काले रंग की एसयूवी, जिसमें फैंसी नंबर प्लेट और काला शीशे लगा हुआ था। टीम ने कार को व्ही पर रोका। जांच में पता चला कि कार अंशुल चौधरी नाम का युवक चला रहा था। चालक के साथ पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मधु विहार यातायात सर्किल के अधिकारी को वही बुलाया। मधु विहार सर्किल के पुलिस कर्मी ने वाहन का निर्देशन किया।

साथ ही पुलिस ने 12 हजार का चालान भी किया। और चालक को आखिरी चेतावनी दी गई। जांच में आरोपी ने कहा कि फेमस होने के लिए उसने सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनाई।

Recent News
Leave a Comment: