Swiggy Instamart से 10 मिनट से कम समय में घर पर मिलेगा FASTag, शुरू हुई नई सर्विस

Business India

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-04-02 11:08:49 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 196


Swiggy Instamart से 10 मिनट से कम समय में घर पर मिलेगा FASTag, शुरू हुई नई सर्विस

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का “वन व्हीकल, वन फास्टैग” नियम शुरू हो गया है. सभी यूजर्स स्विगी इंस्टामार्ट फास्टैग डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए पार्क+ का साथ लिया. करीब 26 शहरों में स्विगी इंस्टामार्ट यूजर्स इंडसइंड बैंक फास्टैग को डोर स्टेप पर भेज सकते हैं. कंपनी का यह दावा है कि ये “10 मिनट से कम वक्त में”, यूजर्स को डिलीवर किया जायगा.

पहले फास्टैग डिलीवरी में लगता था समय

पहले कार ओनर्स को फास्टैग डिलीवरी के लिए काफी रुकना पड़ता था, जिसमें यदि उन्हें कोई इमरजेंसी है तो वह परेशान न हो, हालांकि नई सर्विस के आने से अब कार ओनर्स को काफी समस्या के बगैर कम वक्त में ही फास्टैग डिलीवरी उनके घर पर ही मिल जाएगी और उसमें 10 मिनट और उससे कम वक्त लगेगा. पहले कार ओनर्स को ज्यादातर बैंक पोर्टल और टोल बूथों पर जाकर लंबी लाइन में जाना पड़ता था जिसमें काफी वक्त बर्बाद होता था तब जाकर उन्हें फास्टैग मिलता है. इतना ही नहीं कार्ड डिलीवरी तथा एक्टिवेशन में यूजर्स को 7 दिनों तक रुकना पड़ता था.

क्या होता है फास्टैग

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो देश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संचालित किया है. यह वाहनों के विंडस्क्रीन पर भी चिपकाया जाता है और टोल प्लाजा पर टोल के लिए RFID तकनीक का इस्तेमाल करता है.

फास्टैग के फायदे:

फास्टैग के साथ, आपको टोल प्लाजा पर रुकने और पैसे / कार्ड का भुगतान करने की जरुरत नहीं होती है. यह आपको वक्त और ईंधन बचाने में काफी मदद करता है.

आप फास्टैग को ऑनलाइन और बैंक / पेट्रोल पंप / टोल प्लाजा से भी ले सकते हैं.

फास्टैग लेनदेन सुरक्षित तथा एन्क्रिप्टेड हैं.

Recent News
Leave a Comment: