देहरादून के ऐतिहासिक झंडे मेले का हुआ आगाज अब 1 अप्रैल को होगी नगर परिक्रमा

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-30 06:44:30 | Last Updated by Chief Editor Manish saklani on 2024-09-20 12:36:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 1508


देहरादून के ऐतिहासिक झंडे मेले का हुआ आगाज अब 1 अप्रैल को होगी नगर परिक्रमा

देहरादून। प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेला इस साल भव्य स्वरूप में आयोजित हो रहा है। वर्ष भर संगतें व श्रद्धालु इस पावन बेला का इंतजार करते हैं। देश विदेश से भारी संख्या में संगतें व श्रद्धालु गुरु की नगरी देहरादून पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने प्रशासनिक टीम संग श्री दरबार साहिब पहुंचकर मेला आयोजन व्यवस्था देखी और श्रीमहंत से भेंट की। देहरादून गुरु की प्यारी संगतों से निहाल है। शनिवार सुबह 7 बजे पुराने श्री झंडा जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर 3 बजे  à¤¸à¥‡ श्रीदरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में श्री झंडा जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई, एव  4 बजकर 30 मिनट मे झंडा आरोहण सम्पन्न हुआ ।ऐतिहासिक झंडा जी मेले में शीश नवाने व श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में संगतें हर साल दून पहुंचती हैं। संगतों को साल भर इस पावन बेला के साक्षी बनने का इंतजार रहता है। श्री दरबार साहिब, श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति ने मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गुरु मंत्र पाकर धन्य-धन्य हुई संगत:  श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने श्री झंडा जी मेला की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को संगतों को गुरुमंत्र दिया। गुरु मंत्र पाकर संगतें धन्य-धन्य हो गईं। संगतों ने गुरुमंत्र को आत्मसात करते हुए झंडा साहिब और गुरु राम राय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने गुरु महिमा का महत्व समझाते हुए कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति मिलती है। उन्होने संगतों को संदेश दिया कि वे सामाजिक कुरितियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, नशा, दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत आवाज बनें व एक समृद्ध समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संरक्षण व पयार्वरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी संगतों को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की।

Recent News
Leave a Comment: