तम्बाकू न मिलने से नाराज सिपाही ने अध्यापक को गोलियों से भून डाला

state uttarpradesh

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-18 10:23:46 | Last Updated by Chief Editor Manish Saklani on 2024-09-20 20:06:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 64


तम्बाकू न मिलने से नाराज सिपाही ने अध्यापक को गोलियों से भून डाला

यह दिल दहला देने वाली घटना यूपी (Up) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की है, जहां पर देर रात वाराणसी से उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर मुजफ्फरनगर पहुंची टीम में एक पुलिसकर्मी ने मामूली बात पर साथ बैठे एक अध्यापक को गोलियों से भून डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेते हुए मृतक शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही ने टीचर को सरकारी कारबाइन से गोली मारी थी जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस समय टीचर और आरोपी एक ही वाहन पर सवार थे जो यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लेकर वाराणसी से मुजफ्फरनगर जा रहे थे. सिपाही ने पूूूछताछ में जो बताया वह हैरान कर देने वाला था. उसने बताया कि वह अध्यापक से तंबाकू मांग रहा था इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिस वजह से उसने फायरिंग कर दी.

शराब के नशे में था आरोपी सिपाही

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर एक टीम वाराणसी से मुजफ्फरनगर निकली थी जिसमें अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार और पुलिसकर्मी नागेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश के साथ दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जितेंद्र मौर्य और कृष्णा प्रताप शामिल थे, ये टीम शाहजहांपुर, प्रयागराज, पीलीभीत, बिजनौर और मुरादाबाद में कॉपियां उतार कर देर रात मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाना स्थित एसडी कॉलेज पहुंचे थे. लेकिन देर से पहुंचने की वजह से कॉलेज का गेट बंद था.

इसलिए यह टीम गेट के बाहर ही रुक गई इसी दौरान कांस्टेबल चंद्र प्रकाश ने अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू मांगी तंबाकू न देने पर शराब के नशे में चूर सिपाही ने अपनी कार्बाइन से टीचर पर फायरिंग कर दी. जिससे टीचर बुरी तरह से घायल हो गया एक साथ हुए कई राउंड फायर से इलाके में हड़कम्प मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल टीचर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपित सिपाही को किया गिरफ्तार

वही इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रात 1:45 पर सिविल लाइंस थाना पुलिस को इस घटना की सूचना हुई जिसके बाद घटनास्थल का जायज़ा लेने पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई तो यह ज्ञात हुआ कि धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी है पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स को गोली लगी थी वह वाराणसी से हाई स्कूल की कॉपी जमा करने वाली टीम के साथ में आया था स्कूल का गेट बंद होने की वजह से सभी लोग बाहर खड़े होकर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे इस बीच कांस्टेबल चंद्रप्रकाश बार-बार नशे की हालत में अध्यापक को परेशान कर रहा था यही नहीं उसने कई बार अध्यापक से तंबाकू भी मांगी लेकिन अध्यापक ने तंबाकू देने से इनकार कर दिया इस बात से नाराज आरोपी ने अध्यापक पर फायरिंग कर दी जिससे कि उनकी मौत हो गई. आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर जानकारी जुटाई जा रही है.

Recent News
Leave a Comment: