IT इंडस्ट्री में उतर रहे हैं योग गुरु बाबा रामदेव, 830 करोड़ रुपए में खरीदेंगे ये कंपनी

Business India

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-14 16:13:08 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 220


IT इंडस्ट्री में उतर रहे हैं योग गुरु बाबा रामदेव, 830 करोड़ रुपए में खरीदेंगे ये कंपनी

योग से आयुर्वेद और आयुर्वेद से भारत के खुले बाजार में आने वाले बाबा रामदेव ने अब आईटी इंडस्ट्री में अनुलोम विलोम करना शुरू कर दिया है। एक ऐसी आईटी कंपनी खरीदने जा रहे हैं जो डिफेंस के लिए सॉफ्टवेयर बनती है। यानी भविष्य में बाबा रामदेव इंडियन आर्मी को टेक्निकल सर्विस भी देंगे। ROLTA INDIA à¤à¤• मल्टीनेशनल कंपनी है। दिनांक 12 मार्च को इस कंपनी के शेयर्स की प्राइस मात्र ₹4 थी और इसका मार्केट कैप केवल 67.2 करोड रुपए था। भारी भरकम लोन के कारण कंपनी के बिक्री की प्रक्रिया चल रही है। नीलामी में Ashdan Properties à¤¨à¥‡ सबसे बड़ी बोली लगाई थी और कानूनी प्रक्रिया शुरू होने वाली थी लेकिन इससे ठीक पहले बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने अपना ऑफर पेश कर दिया और एनसीएलटी की मुंबई बेंच से ऑफर पर विचार करने के लिए कहा। बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद 830 करोड रुपए में कंपनी खरीदने को तैयार है। पतंजलि का यह ऑफर ऑल-कैश ऑफर है। ऑफर इतना बड़ा है कि, एनसीएलटी ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया और कर्ज देने वाले कारोबारी की समिति को फैसले के लिए अधिकृत कर दिया। अब समिति कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है कि यदि पतंजलि आयुर्वेद का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया तो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले Ashdan Properties à¤•à¥‡ मालिक उनका क्या बिगाड़ लेंगे। यदि नापतोल में फायदा ज्यादा और जोखिम कम रहा तो यह डील पतंजलि आयुर्वेद को मिल जाएगी। 

Recent News
Leave a Comment: