पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, कश्मीरियों ने बांधे तारीफों के पुल

Politics National

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-09 15:22:13 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 80


पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, कश्मीरियों ने बांधे तारीफों के पुल

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले श्रीनगर पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर मेरा परिवार है, इसे मैंने कभी खुद से अलग नहीं समझा. बख्शी स्टेडियम में हजारों लोगों के संबोधित करते हुए मोदी ने वहां पहुंची हजारों जनता के दिलों को छू लिया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज यहां बंदिशें खत्म हो गई हैं और लोगों को पूरी उम्मीदें हैं. à¤•à¤¶à¥à¤®à¥€à¤° में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस और पार्टी सहयोगियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पूरे देश को भ्रम में डाला कि आर्टिकल 370 ज़रूरी है. इसी आर्टिकल को लेकर यहां कई सालों पर सभी को डराकर शासन किया गया.

कांग्रेस पर धावा बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद परिवारवादी राजनीति का सबसे बड़ा शिकार जम्मू कश्मीर ही होता आया है. जम्मू कश्मीर के लोग भी कहते हैं कि मैं हूं मोदी का परिवार. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 सालों में जम्मू कश्मीर और भी तेजी से विकास करेगा. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में रमजान शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा, मैं जम्मू कश्मीर से पूरे देश को रमजान की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी के भाषण की कुछ बड़ी बातें-

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अब अधिकार मिल रहे हैं.यहां आर्टिकल 370 खत्म हुआ तो पाकिस्तान के विस्थापत वाल्मीकि परिवारों को उनका हक मिलने लगा.पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को दशकों तक अधिकारों से वंचित रखा गया और आज उन परिवारों को उनके अधिकार पता चलने लगे. जम्मू कश्मीर के लोगों को डूबते पैसों से भी निजात मिली. यहां लोग अपने ही परिवार के लिए रुपये जमा कर रहे थे, लेकिन वह पैसा डूबता जा रहा था. प्रधानमंत्री ने कहा,`ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है.` इस दौरान पीएम मोदी ने 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही वह `विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर` कार्यक्रम में शामिल होंगे.


Recent News
Leave a Comment: