दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे मुस्लिम को पुलिस ने मारी लात, हुआ सस्पेंड

state delhi

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-08 14:39:18 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 99


दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे मुस्लिम को पुलिस ने मारी लात, हुआ सस्पेंड

देश की राजधानी दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे सभी नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी की बेहद बदसलूकी की, जिसका VIDEO भी लाफ़ी वायरल हो रहा है। इसमें वह नमाजियों को लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक का बताया गया है। मामला बढ़ने के बाद पुलिस की और से जांच के आदेश प्राप्त हुए। जिसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया। उधर, मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव भी किया।

मामला बढ़ने के बाद पुलिस की और से जांच के आदेश प्राप्त हुए। जिसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया। उधर, मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव भी किया।

सब इंस्पेक्टर ने 2 लोगों को लात मारी

वीडियो के अनुसार, पुलिस अफसर सड़क पर नमाज कर रहे सभी लोगों में एक व्यक्ति को पीछे से लात मारता हुआ नज़र आया है। कुछ अपशब्द भी कहे। साथ ही वह दूसरे इंसान को भी लात मारता है। फिर नमाज कर रहे सभी लोगों को वहां से जाने के लिए बोलता है। सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के बाद काफी लोग वहां जुट गए और उससे बहस करने लगे हैं। काफी लोग पुलिस वाले का वीडियो भी बना रहे हैं। एक इंसान की वीडियो में आवाज सुनाई दी- ‘ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है।’ दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने कहा की मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। उचित कार्रवाई होगी ।

Recent News
Leave a Comment: