Supreme Court ने कहा कि हरक सिंह रावत खुद को कानून मान बैठे... ने जिम कॉर्बेट में टाइगर सफारी पर लगाई रोक,

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-03-06 05:09:32 | Last Updated by Chief Editor Manish Saklani on 2024-09-21 01:53:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Supreme Court ने कहा कि हरक सिंह रावत खुद को कानून मान बैठे... ने जिम कॉर्बेट में टाइगर सफारी पर लगाई रोक,

वन मंत्री रावत ने जबरन कारवाई नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही CBI को तीन महीने के भीतर मामले में अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि,”इन दोनों ने खुद को ही कानून मान लिया था और नियमों की उपेक्षा करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ कटवा दिए थे।” आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,”किशन चंद पर संगीन आरोप होते हुए भी वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जबरन उन्हें डीएफओ नियुक्त करवाया।” आपको बता दें ! ये पूरा मामला नेता और नौकरशाहों की मिलीभगत का उदाहरण है । इस मामले पर आगे टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, “सीबीआई पहले से जांच कर रही है। वह दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच करे और 3 महीने में स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपे।”

Uttarakhand News : पार्क के बफर जोन में टाइगर सफारी बनाने की मंजूरी मिली

वहीं ! सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन में टाइगर सफारी बनाने की भी मंजूरी दी है। जहां कोर्ट ने कहा है कि,विस्तृत आदेश में इसके लिए जरूरी शर्तें बताई जाएंगी । दरअसल, चिड़ियाघर से बाघ लाकर सफारी के नाम पर उन्हें बफर जोन में रखने और कॉर्बेट पार्क में हुए अवैध निर्माण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।साल 2021 में हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए,कालागढ़ रेंज में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इसी मामले की सुनवाई के दौरान आई है।

Uttarakhand News : साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत जनवरी 2022 में फिर से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गए थे। 2022 के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। आपको बता दें कि,हरक सिंह रावत 2017 तक कांग्रेस पार्टी में ही थे। लेकिन साल 2017 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव बाद बीजेपी की सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे।


Recent News
Leave a Comment: