51 रुपए से की थी कभी शुरुआत, पीछे छोड़ गए करोड़ों की धन-दौलत

Entertainment Bollywood

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-02-26 14:23:21 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 366


51 रुपए से की थी कभी शुरुआत, पीछे छोड़ गए करोड़ों की धन-दौलत

Ghazals के किंग Pankaj Udhas का आज 26 फरवरी 2024 को मुंबई के अस्पताल में 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। Pankaj Udhas की बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर Pankaj Udhas के निधन की खबर दी है। गजल सम्राट पंकज उधास कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। गजल की दुनिया में तहलका मचाने वाले Pankaj Udhas ने अपने करियर की शुरुआत चंद रुपयो से की थी। अपने पीछे Pankaj Udhas करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। चलिए जानते हैं ग़ज़ल के बादशाह (Pankaj Udhas Ghazals) की जिंदगी के अनछुए पहलु।

जमींदार थे पिताजी

17 मई 1951 को जेतपुर में जन्मे गजल किंग पंकज उधास एक जमींदार परिवार में पैदा हुए थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे बेटे थे। Pankaj Udhas के बड़े भाई मनहर उधास (Manhar Udhas) सिनेमा जगत के जाने-माने मशहूर गायक थे। उनके एक और भाई निर्मल उधास भी जाने-माने गजल गायक रह चुके हैं। पंकज उधास को अपने बड़े भाई मनहर से गायिकी में आने का खुमार लगा था।

संजय दत्त बने लकी चार्म

पंकज उदास ने 6 साल तक कई गाने गए और नाम भी बहुत कमाया, लेकिन उस दौर में काफी मशहूर सिंगर थे। असली पहचान Pankaj Udhas को 1986 में आई फिल्म नाम से मिली। जब उधास साहब ने कालजयी ग़ज़ल ‘चिट्ठी आई है’ à¤—ाकर पूरे आलम को रुला दिया था। उसके बाद तो पंकज उधास घर-घर में मशहूर हो गए। इसके बाद Pankaj Udhas ने कई Ghazals और सुपरहिट गाने दिए। अपने पीछे उधास जी करोड़ों की संपत्ति और अनमोल गजल की विरासत छोड़ गए हैं।

Recent News
Leave a Comment: