किसान आंदोलन की वजह से भारत को हो रहा रोजाना 500 करोड का नुकसान

Politics National

Posted by Chief Editor Manish saklani on 2024-02-24 06:02:17 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 123


किसान आंदोलन की वजह से भारत को हो रहा रोजाना 500 करोड का नुकसान

Kisan Andolan 2024: एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में हो रहे किसान आंदोलन की वजह से एक नहीं वल्कि कई राज्यों को रोजाना 500 करोड रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कहा गया है कि किसान आंदोलन अगर और भी लंबा चलता है, तो उससे राज्यों को और भी ज्यादा जबरदस्त नुकसान हो सकता है। वहीं उद्योग मंडल का कहना भी है कि यह किसान आंदोलन लोगों के रोजगार को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा सकता है। एक आशंका के मुताबिक इस किसान आंदोलन से रोजाना 500 करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों द्वारा शुरू किया गया यह आंदोलन पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों के छोटे बड़े व्यापार को प्रभावित कर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकिइन राज्यों के द्वारा प्रोडक्शन के लिएऔर कस्टमर की डिमांड को पूरा करने के लिए कच्चा माल दूसरे राज्यों से खरीदा जाता है जो इस किसान आंदोलन की वजह से जबरदस्त तरीके से प्रभावित भी हो रहा है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के मुताबिक लंबे समय तक चलने वाले इस किसान आंदोलन से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इस आंदोलन का असर दिल्ली पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य की तीसरे क्वार्टर की जीडीपी पर पड़ सकता है। अग्रवाल द्वारा कहा गया है कि व्यापार जगत किसान और सरकार के बीच चल रहे इस मनमुटाव में सुलह की जल्द तलाश कर रहा है।

Recent News
Leave a Comment: