BIG BREAKING: हल्द्वानी मे लगा कर्फ्यू धामी ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश किये जारी

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-02-08 12:34:08 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 187


BIG BREAKING: हल्द्वानी मे लगा कर्फ्यू  धामी ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश किये जारी

हल्द्वानी मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश।

दरअसल हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर जमकर बवाल हो गया। अराजक तत्वों ने पथराव के बाद पुलिस की कई गाड़ियों को आग लगा दी और वनभूलपूरा थाने को फूंकने का प्रयास किया गया। इससे पूर्व वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन, नगर निगम की टीम और लोगों पर जमकर भारी पथराव किया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए।

इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं। अराजक तत्वों की कार्रवाई के खिलाफ पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही करते हुए आंसू गैस छोड़ी गई। बाद में अराजक तत्वों द्वारा पुलिस की कई गाड़ियों को आग लगा दी और वनभूलपूरा थाने को फूंकने का प्रयास किया गया। पथराव में एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हुए हैं। घायलो को बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विरोध के बावजूद नगर निगम ने नजूल की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के रूप पर मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। लेकिन इस दौरान वहां स्थिति काफी नाजुक हो गई है और लोगों ने वनभूलपूरा थाना सहित पुलिस की कई गाड़ियों को आग लगा दी है। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा सहित एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत,समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं।

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की

अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

डीएम ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया

दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिये गये आदेश

Recent News
Leave a Comment: