Parle-G के पैकेट से कहां गई वो क्‍यूट सी लड़की, कौन है यह स्‍मार्ट ब्‍वॉय और क्‍यों बदला नाम? कंपनी ने बताया पूरा माजरा

Business India

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-01-04 12:14:37 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 145


Parle-G के पैकेट से कहां गई वो क्‍यूट सी लड़की, कौन है यह स्‍मार्ट ब्‍वॉय और क्‍यों बदला नाम? कंपनी ने बताया पूरा माजरा

पार्ले-जी (Parle-G) बिस्किट शायद ही किसी भारतीय ने ना खाया हो। बच्‍चों से लेकर बड़ों तक यह बिस्किट काफी पॉपुलर है और कई पीढ़‍ियों से लोगों के किचन की ‘शान’ बना हुआ है। कई साल से Parle-G बिस्किट की पहचान एक क्‍यूट सी लड़की की फोटो रही है, जो बिस्किट की पैकेजिंग का अहम हिस्‍सा है। उस क्‍यूट सी लड़की की फोटो को ब्रैंडिंग से गायब कर दिया गया है। लड़की की जगह एक इन्‍फ्लुएंसर की फोटो के साथ नए पार्ले जी के पैकेट कोसोशल मीडियापर शेयर किया गया है। यह पोस्‍ट वायरल हो रहा है। क्‍या है पूरा मामला, आइए जानते हैं। 

एक कंटेंट क्रिएटर हैं, नाम है- जेरवान जे बुनशान (Zervaan J Bunshah’s)। हाल में उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा कि अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी क्या कहकर बुलाते हैं? वीडियो में बुनशान के चेहरे की भाव-भंगिमाएं भ्रमित करने वाली थीं। बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म राम लखन का ‘ऐ जी ओ जी’ ट्रैक बज रहा था। 

यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर खूब पॉपुलर हुआ। वीडियो ने पार्ले कंपनी का ध्‍यान भी खींचा। कंपनी ने एक मजाकिया कमेंट किया- बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं। फ‍िर कंपनी ने पारले-जी ने बिस्किट रैपर पर पार्ले गर्ल की फोटो के बजाए बुनशाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाकर पोस्‍ट किया। कैप्‍शन में लिखा- जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी (Parle-G) के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं। 

Recent News
Leave a Comment: