ट्रक चालको की हड़ताल की बिच लोगो ने फैलाई पेट्रोल पंप बंद होने की अफवा जिसकी वजह से करीब दो हजार पेट्रोल पंप हुए ख़ाली ,

Business India

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2024-01-02 15:29:35 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 113


ट्रक चालको की हड़ताल की बिच लोगो ने फैलाई पेट्रोल पंप बंद होने की अफवा जिसकी वजह से  करीब दो हजार पेट्रोल पंप हुए ख़ाली ,

ट्रक चालकों की हड़ताल (Truck Drivers Strike) के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तर और पश्चिम भारत के करीब दो हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन (Fuel Shortage) खत्म हो गया. पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ट्रक चालकों की हड़ताल की आशंका के चलते देश भर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर टैंक भर दिए थे, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, à¤‰à¤¤à¥à¤¤à¤°à¤¾à¤–ंड और पंजाब में कुछ पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ के कारण ईंधन खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें

इन राज्यों में ईंधन का भंडार खत्म होने की आशंका पैदा हो गई है, जिससे कई पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में स्थिति बेहतर है और हैदराबाद में कुछ पंपों को छोड़कर ईंधन की आपूर्ति में कोई बड़ी बाधा नहीं आई है.अगर तीन दिन की हड़ताल का समय बढ़ाया जाता है या देशभर में आंदोलन शुरू होता है तो सब्जियों, फलों और दूध जैसे आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है. बता दें कि ‘हिट-एंड-रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों के लिए केंद्र सरकार के नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जेल और जुर्माने की सजा के कड़े प्रावधान हैं. जिसके खिलाफ कुछ ट्रक, बस और टैंकर संचालकों ने सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की.

नए कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (BNS) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.

Recent News
Leave a Comment:

Address : 11/15 खदरी मोहल्ला नियर जनता बेकरी सहारनपुर रोड देहरादून (उत्तराखंड)

© खबर गुंज 2024. All rights reserved.

Terms and conditions | Privacy Policy

Developed by WEBLSE