नए साल पर मसूरी या धनोल्टी जा रहे हैं तो बड़े काम की है यह खबर वरना गाड़ियो मे ही कट सकती है रात…….

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-12-30 16:51:00 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 66


नए साल पर मसूरी या धनोल्टी जा रहे हैं तो बड़े काम की है यह खबर वरना गाड़ियो मे ही कट सकती है रात…….

अगर आप नए साल पर उत्तराखंड में छुट्टियां मानने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले होटल की बुकिंग करवा लें। क्योंकि नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी और धनोल्टी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बतां दें कि मंसूरी समेत धनोल्टी में 90 प्रतिशत होटल की बुकिंग हो गई है। ऐसे में अगर आप होटल बुक करवा कर नहीं आते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पूरी रात आपको गाड़ी में गुजारनी पड़ सकती है।

गाड़ी पार्किंग की आ सकती है समस्या

अगर आप अपने घर से मसूरी के लिए होटल बुक करवा कर नही निकलते हैं तो आपको अपनी गाड़ी पार्किंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मसूरी और धनोल्टी में पहले ही पार्किंग की समस्या रहती है, ऐसे में लोगों को सड़कों पर कार पार्किंग करनी पड़ती है। इसलिए होटल बुक करवाते समय उनसे ये जरूर पूछ लें की उनके पास पार्किंग की सुविधा है या नही।

शहर से 4 से 5 किलोमीटर दूर लें होटल

मसूरी और धनोल्टी में ज्यादातर होटल मॉल रोड पर ही है। जिसमें न तो सही से पार्किंग की सुविधा होती है और साथ ही इस इलाके के होटलों में भीड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में आप अपनी सेफ्टी के लिए शहर से 4 से 5 किलोमीटर दूर रूम लें। वहां आप जाम की स्थिति से बचेंगे और साथ ही आपको पार्किंग भी आसानी से मिल जाएगी।

Recent News
Leave a Comment: