देहरादून में सीपीयू वाले नही कर पायेंगे चालान जाने क्यूँ लिया गया ये फैसला….

state uttarakhand

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-12-30 04:52:14 |

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 280


देहरादून में सीपीयू वाले नही कर पायेंगे चालान जाने क्यूँ लिया गया ये फैसला….

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में अब दरोगा चालान नहीं करेंगे।बता दे कि उत्तराखंड पुलिस ने सिटी पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया था ताकि वह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखेगी, लेकिन इसका विपरीत ही प्रभाव पड़ा यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय सीपीयू का ध्यान हर समय वाहन चालकों का चालान करने पर रहता है ऐसा ही एक मामला देहरादून में देखने को मिला है इसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दून में सीपीयू और यातायात पुलिस में तैनात दरोगाओं की चालान मशीन भी जब्त कर ली है जिसके बाद अब वह चालान नहीं कर पाएंगे और उन्हें सिर्फ यातायात का सही ढंग से संरक्षण करने के लिए कहा गया है। राज्य की राजधानी में जाम की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है और अधिकारी भी इसे लेकर परेशान है मगर यातायात में तैनात पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि सीपीयू से लगातार चालान कर रहे हैं ऐसे में बीते क्रिसमस पर जब अधिकारी शहर भ्रमण पर निकले तो उन्होंने देखा की दरोगा भारी लापरवाही कर रहे हैं इसलिए दरोगाओं का सीपीयू जब्त कर लिया गया है और थाना पुलिस, सीपीयू यातायात पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के पांच अधिकारी ही अब वाहनों का चालान कर पाएंगे।

Recent News
Leave a Comment: