राज पारिक के भजनो मे खूब झूमे देहरादून वासी राज पारिक ने वाद्य यंत्र बजाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को इनाम मे दिये 1 लाख रुपये

spritual hindu

Posted by Chief Editor Manish Saklani on 2023-12-25 20:32:43 | Last Updated by Chief Editor Manish Saklani on 2024-09-18 13:15:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 216


राज पारिक के भजनो मे खूब झूमे देहरादून वासी  राज पारिक ने वाद्य यंत्र बजाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को  इनाम मे दिये 1 लाख रुपये

देहरादून। à¤¶à¥à¤°à¥€ श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराए गए 52 निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह का चौथे दिन श्री श्याम संकीर्तन के साथ समापन हो गया।  सोमवार को लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संकीर्तन पर हर कोई झूम उठा।  श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी।  इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिला। à¤°à¤¾à¤œ पारिक के भजनो मे खूब झूमे देहरादून वासी  राज पारिक ने वाद्य यंत्र बजाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को  इनाम मे दिये 1 लाख रुपये की धनराशि 

 à¤¸à¤®à¤¿à¤¤à¤¿ के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया। वहीं कार्यक्रम का समापन कोलकाता से आए राज पारिक, दिल्ली से नरेश पुनिया, मयूर  रस्तोगी, उदित अनुभव नारायण और पार्थ गोयल की ओर से श्याम संकीर्तन कर किया गया।इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजलवान आदि ने विशेष सहयोग किया।

Recent News
Leave a Comment: